एच-1बी प्रभाव: इनफोसिस 10,000 अमेरिकियों को नौकरी देगी

(यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।)
नयी दिल्ली, दो मई :भाषा: अमेरिका में वीजा संबंधी मुद्दों से पार पाने के लिये सूचना प्रौद्योगिकी

क्षेत्र की प्रमुख भारतीय कंपनी इनफोसिस अगले दो साल के दौरान 10,000 अमेरिकियों को नौकरी देगी। इसके अलावा कंपनी वहां चार प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष केन्द्रों की भी स्थापना करेगी।

इनफोसिस नई नियुक्तियों और नये केन्द्र खोलकर कृत्रिम बुद्धिमता, मशीनी ग्यान, उपयोक्ता अनुभव, क्लाउड और बिग डेटा जैसी नई प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपने कारोबार का विस्तार करेगी।

इनफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि पहला नवोन्मेष केन्द्र इस साल अगस्त में इंडियाना में खोला जायेगा। इस केन्द्र में 2021 तक अमेरिकियों के लिये 2,000 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

उन्होंने कहा कि तीन अन्य केन्द्रों के स्थानों के बारे में अगले कुछ महीनों के दौरान फैसला लिया जायेगा। इन केन्द्रों में न केवल प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष के क्षेत्र में लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा बल्कि महत्वपूर्ण

उद्योगों जैसे वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र, विनिर्माण, स्वास्थ्य देखभाल, खुदरा कारोबार और उर्जा क्षेत्र में ग्राहकों के साथ नजदीकी से काम करने में भी मदद मिलेगी।

उत्तरी अमेरिका का बाजार इनफोसिस के लिये काफी महत्वपूर्ण है। इनफोसिस के वर्ष 2016-17 में 10.2

अरब डालर राजस्व में उत्तरी अमेरिका का 60 प्रतिशत से अधिक योगदान रहा है।

सिक्का ने हालांकि, स्पष्ट किया कि इन कदमों को केवल इसलिये नहीं उठाया जा रहा है कि अमेरिका

में वीजा के कड़े नियमों के प्रभाव को कम किया जा सके।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान कृत्रिम बुद्धि और आभासी प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल काफी बढ़ा है। यहां तक कि पुरानी परियोजनाओं को भी अब ज्यादा आटोमेटिक बनाया जा रहा है।

डाउनलोड करें Hindi News APP और रहें हर खबर से अपडेट।
Web Title: h 1b influence infosys will hire 10000 americans

(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

Get business news in hindi, stock exchange, sensex news and all breaking news from share market in Hindi. Browse Navbharat Times to get latest news in hindi from Business.
शुक्रिया

अपना कॉमेंट देने के लिये धन्यवाद.

अपना कॉमेंट लिखें

हिंदी में लिखें (इन्स्क्रिप्ट) | हिंदी में लिखें (अंग्रेज़ी अक्षरों में) | Write in English | वर्चुअल कीबोर्ड

आपका कॉमेंट लाइव होते ही इसकी सूचना आपको ईमेल से दी जाएगी

नियम एवं शर्तें

कॉमेंट्स

बिज़नस न्यूज़ से और

बिज़नस ET से और

Shop from Gadgets Now

..
Times Point
NBT
₹ 50कैशबैक वाउचर
Login With Facebook
Times Point

धन्यवाद।

आपका voucher जल्द ही Email या SMS द्वारा भेज दिया जाएगा। NBT पढ़ें और TimesPoints कमाए