1,000 साल बाद इंसान बहुत अलग तरह का प्राणी होगा

Weied News
1,000 साल बाद इंसान बहुत अलग तरह का प्राणी होगा

अब से 1,000 साल बाद इंसान बहुत अलग तरह का प्राणी होगा। हाल ही में सामने आए एक वीडियो के मुताबिक जलवायु परिवर्तन, कृत्रिम बुद्धि और आनुवंशिक परिवर्तन हमारे शरीर को बदलने की तैयारी में हैं।

अब से 1,000 साल बाद इंसान बहुत अलग तरह का प्राणी होगा। हाल ही में सामने आए एक वीडियो के मुताबिक जलवायु परिवर्तन, कृत्रिम बुद्धि और आनुवंशिक परिवर्तन हमारे शरीर को बदलने की तैयारी में हैं।

जैसे डीएनए म्‍यूटेट्स से हमारी आंखें लाल हो सकती और ग्‍लोबल वार्मिंग के लिए एक विकासवादी प्रतिक्रिया के रूप में गहरे रंग की त्‍वचा हो जाएगी।

कनाडा स्थित एएसएपीसाइंस द्वारा बनाया गया वीडियो काल्‍पनिक परिदृश्य बताता है जिसमें हमारा शरीर अाधा मानव और आधा मशीन है।

human

वीडियो में बताया है कि भविष्‍य के नेनोबोट्स या यानी छोटे रोबोट हमारी खुद के शरीर में डाले जाएंगे जो कि हमारी क्षमताओं को बढ़ाएंगे। हम खुद के फ‍िजियोलॉजी से सीमित नहीं होंगे लेकिन अंदर से बायलॉजी और मशीन का मिश्रण बनेगा।

डेलीमेल के खबर के मुताबिक वीडियो में बताया गया है कि ग्‍लोबल वार्मिंग के कारण, इंसान ज्‍यादा पतला और लंबा होगा, ऐसा पुर्वानुमान है क्‍योंकि शरीर का आकार गर्मी नष्‍ट करने के सक्षम है। सेंट लूईस में वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से कम्‍प्‍यूटेशन जेनोमिक्‍स में पीएचडी कर चुके डॉ. एलन क्‍वान के मुताबिक हमारा चेहरा भी नाटकीय ढंग से भी बदलेगा।

human

डॉ. क्‍वान ने एक चौंकाने वाली श्रृंखला बनाई है जो कि अगले एक लाख सालों से ज्‍यादा मानव जाति के लिए संभावित विकास प्रदर्शित करता है।


उनका कहना है कि जेनेटिक इंजीनियरिंग नॉर्म बन जाएंगे। ऐसे में जब हमारा दिमाग ज्‍यादा विकसित होगा तो हमारा ललाट भी ज्‍यादा बड़ा होगा। साथ ही नाक-नक्‍श में भी बहुत परिवर्तन होंगे।

डॉ. क्‍वान के मुताबिक आंखें 'डरावने तरीके से बड़ी' हो जाएगी क्‍योंकि मानव जाति सोलर सिस्‍टम में बसेगी और लोग मद्धम वातावरण में सूरज से दूर रहने लगेंगे। कुछ विकासवादी वैज्ञानिकों के मुताबिक 2050 तक लोगों का जीवन 120 साल तक हो सकता

Rajasthan Patrika Live TV

1
Ad Block is Banned