ये है पहला आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस वाला रोबोट, खुद बना सकता है गाने
आईएएनएस
Updated: June 19, 2017, 3:52 PM IST
आईएएनएस
Updated: June 19, 2017, 3:52 PM IST
पहली बार रिसर्चर्स ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो आर्टिफीशिल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल कर खुद गानें बना सकता है. इस रोबोट का नाम शिमोन रखा गया है, बनाने के साथ-साथ गोनों को बजा भी सकता है. इसके चार हाथ और आठ स्टिक है जो मारिम्बा पर तार और हारमोनी बजा सकता है.
यह हम संगीतकारों की तरह सोच सकता है, अगले सुरों पर ध्यान देने के बजाए पूरे कॉम्पोसिशन पर ज्यादा ध्यान देता है.
अमेरिका के जार्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रिसर्चर्स ने इसमें 5000 गाने डाले हैं. इसमें बीथोवेन से बीटल्स तक और लेडी गागा से लेकर मिल डेविस तक के गाने मौजूद हैं.
मशीन को शुरुआती चार उपायों में मदद दी जाती है. इसके बाद गानें को बनाने या बजाने में कोई इंसान शामिल नहीं होता.जार्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक रिर्चर छात्र मसोन ब्रेटन ने कहा कि एक बार शिमोन के हमारे दिए गए चार उपायों को सीखने के बाद यह आराम से अपने गानें बनाता है और उसकी कॉम्पोसिशन खुद करता है.
यह हम संगीतकारों की तरह सोच सकता है, अगले सुरों पर ध्यान देने के बजाए पूरे कॉम्पोसिशन पर ज्यादा ध्यान देता है.
अमेरिका के जार्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रिसर्चर्स ने इसमें 5000 गाने डाले हैं. इसमें बीथोवेन से बीटल्स तक और लेडी गागा से लेकर मिल डेविस तक के गाने मौजूद हैं.
मशीन को शुरुआती चार उपायों में मदद दी जाती है. इसके बाद गानें को बनाने या बजाने में कोई इंसान शामिल नहीं होता.जार्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक रिर्चर छात्र मसोन ब्रेटन ने कहा कि एक बार शिमोन के हमारे दिए गए चार उपायों को सीखने के बाद यह आराम से अपने गानें बनाता है और उसकी कॉम्पोसिशन खुद करता है.