Prabhasakshi
मंगलवार, जनवरी 16 2018 | समय 01:05 Hrs(IST)

अंतर्राष्ट्रीय

जुकरबर्ग की दूसरी संतान के साथ बढ़ेगा फेसबुक परिवार

By admin@PrabhaSakshi.com | Publish Date: Mar 10 2017 3:19PM
जुकरबर्ग की दूसरी संतान के साथ बढ़ेगा फेसबुक परिवार

सैन फ्रांसिस्को। मार्क जुकरबर्ग ने अपने परिवार से जुड़ी नयी खुशी साझा करते हुए कहा है कि उनका परिवार एक साल की नन्हीं मैक्सिमा की छोटी बहन के आगमन के साथ ही बढ़ने वाला है और इसी के साथ ही फेसबुक परिवार में भी विस्तार होगा। जुकरबर्ग ने गुरुवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ''हम सब बेहतर लोग हैं क्योंकि हमारे जीवन में सशक्त महिलाएं---बहनें, मां और दोस्त हैं।’’ ‘‘हम अपनी नयी संतान के लिए इंतजार नहीं कर सकते और दूसरी सशक्त महिला को बड़ा करने में हम अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश करेंगे।’’

 
जुकरबर्ग की पत्नी प्रिसीला चान पेशे से चिकित्सक हैं और उन्होंने नवंबर 2015 में एक बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के पश्चात जुकरबर्ग दंपत्ती ने कहा था कि वह फेसबुक से हुई कमाई का 99 फीसद हिस्सा, ''दुनिया में आने वाली जिंदगियों का जीवन स्तर सुधारने’’ के वास्ते परोपकारी पहल को दान करेंगे। इस दंपत्ती समर्थित एक धर्मार्थ फाउंडेशन ने बीमारियों को समाप्त करने की पहल के तहत इसी साल एक कनाडाई कृत्रिम बुद्धिमता वाला स्टार्टअप खरीदा है।