Union Budget 2018-19 Union Budget 2018-19

वेरिफिकेशन टेक्नोलॉजी ‘कैप्चा’ का निकाला गया तोड़

भाषा
Updated: November 4, 2017, 6:51 PM IST
वेरिफिकेशन टेक्नोलॉजी ‘कैप्चा’ का निकाला गया तोड़
वैज्ञानिकों ने ‘कैप्चा’ का तोड़ निकालने के लिए एक अनोखी कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) प्रणाली विकसित की है.
भाषा
Updated: November 4, 2017, 6:51 PM IST

वैज्ञानिकों ने ‘कैप्चा’ का तोड़ निकालने के लिए एक अनोखी कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) प्रणाली विकसित की है. ‘कैप्चा’ ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसे इसलिए बनाया गया था ताकि वेब रोबोट किसी वेबसाइट तक न पहुंच सके.


लोग ‘कैप्चा’ के जरिए अक्षरों और नंबरों के मेल को पहचान कर साबित करते हैं कि वे इंसान हैं. रोबोट या अन्य किसी मशीन को अक्षरों और नंबरों की ठीक-ठीक पहचान करने में मुश्किल होती है. ‘कैप्चा’ में यूजरों से कहा जाता है कि वे तोड़-मरोड़ कर दिखाए गए अक्षरों या नंबरों की ठीक-ठीक पहचान करें. रोबोटों के लिए ऐसा करना मुश्किल होता है जबकि इंसान यह काम आसानी से कर लेते हैं.

पहले कई शोध में टीमों ने दिखाया है कि ‘कैप्चा’ को मात देना मुमकिन है. उन्होंने यह जानने के लिए न्यूरल नेटवर्कों का इस्तेमाल किया कि ‘कैप्चा’ क्या है और फिर उन प्रणालियों को नाकाम किया गया जिनमें उनका इस्तेमाल किया गया था.

बहरहाल, ऐसे तौर-तरीकों में प्रणाली को हजारों-लाखों उदाहरणों का प्रयोग करना होता था ताकि ‘कैप्चा’ का तोड़ निकालने में सहूलियत हो. कैलिफोर्निया की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ‘विकेरियस’ एक संशोधित न्यूरल नेटवर्क के साथ आई है. जिससे कुछ ही उदाहरणों के अध्ययन के बाद ‘कैप्चा’ का तोड़ निकाला जा सकता है.  ‘टेकएक्सप्लोर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रणाली को पुनरावर्ती कॉर्टिकल नेटवर्क कहा जाता है.

ये भी पढ़ें:
आपका स्मार्टफोन Google से करता है चुगली
ट्रायल रूम में लगे हों ये हुक्स तो हो जाएं सावधान!
पूरी ख़बर पढ़ें
अगली ख़बर