Union Budget 2018-19 Union Budget 2018-19

गूगल असिस्टेंट को मिला 'गपशप' का साथ

Agencies
Updated: December 9, 2016, 7:05 PM IST
गूगल असिस्टेंट को मिला 'गपशप' का साथ
Photo- News18
Agencies
Updated: December 9, 2016, 7:05 PM IST
सिलिकॉन वैली की बॉट प्लेटफार्म गपशप ने शुक्रवार को गूगल के साथ उसके कृत्रिम बुद्धिमता से लैस गूगल असिस्टेंट में उद्योगों के लिए बनाया गया क्विकली बिल्ड 'एक्शन्स' मुहैया कराने के साझेदारी की घोषणा की.

गपशप के क्रॉस प्लेटफार्म डेवलपमेंट टूल्स की मदद से बॉट बिल्डर्स गूगल असिस्टेंट के लिए अब बॉट का सृजन और तैनाती या 'एक्शन्स' कर सकते हैं.

गपशप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीरूड शेठ ने एक बयान में बताया, "बॉट परिदृश्य पिछले एक साल में तेजी से बढ़ी है, जो एक ऐसी दुनिया बना रही है जहां बुद्धिमान और संवाद करने वाले इंटरफेस हमारे चारों तरफ होंगे."

गूगल असिस्टंट के शुरुआती 'एक्शंस' में एक गूगल होम वेंचरबीट से आएगी, जो एक प्रौद्योगिकी और चैटबॉट न्यूज सोर्स है.

इसे गपशप के साथ समन्वय में विकसित किया गया है. यह बॉट इस महीने तक उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

गूगल होम के यूजर वेंचरबीट के बॉट को यह कहते हुए सक्रिय कर सकते हैं- 'ओके गूगल, लेट मी टॉक टू वेंचरबीट' और इसके बाद प्रौद्योगिकी से जुड़ी नवीनतम खबरों और हेडलाइन को गूगल असिस्टंट से बातचीत द्वारा अपने घर में अपने आराम से देख-पढ़ सकेंगे.

मार्केट रिसर्च फर्म गार्टनर के मुताबिक साल 2016 के अंत तक दुनिया में 6.4 अरब कनेक्टेड डिवाइसेज होंगे और इनमें कुल सेवाओं पर 235 अरब डॉलर खर्च किए जाएंगे.

गार्टनर ने यह भी अनुमान लगाया है कि साल 2020 तक 20.8 अरब डिवाइस इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) से जुड़े होंगे.
पूरी ख़बर पढ़ें
अगली ख़बर