विश्व में एक करोड़ से ज्यादा नौकरियां छीन सकता है रोबोट - एसोचैम
Vikas Gupta
 Publish: Dec, 07 2016 07:15:00 (IST)
Miscellenous India
 
 एसोचैम ने सरकार, उद्योग क्षेत्र तथा प्रबुद्ध वर्ग के बीच एक साझीदारी विकसित करने की फौरी आवश्यकता पर बल दिया है।
लखनऊ। वैश्विक स्तर पर बहुत तेजी से हो रहे प्रौद्योगिक विकास की वजह से अगले पांच वर्षों में कृत्रिम इंसान यानी रोबोट एक करोड़ से ज्यादा लोगों की नौकरियां खत्म होने का सबब बन सकते हैं।
एसोसियेटेड चैंबर्स आफ कामर्स (एसोचैम) की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर जिस तरह की औद्योगिक क्रान्ति हो रही है, उससे स्वचालन, रोबोटिक्स, थ्री डी प्रिंटिंग, कृत्रिम बुद्धि, जीनोमिक्स के रूप में नुकसानदेह प्रौद्योगिकियां भी सामने आ रही हैं। इनकी वजह से बड़ी संख्या में लोग अपनी नौकरी गंवा रहे हैं। देश में ही अगले पांच साल के दौरान करीब दस लाख नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है।
एसोचैम ने सरकार, उद्योग क्षेत्र तथा प्रबुद्ध वर्ग के बीच एक साझीदारी विकसित करने की फौरी आवश्यकता पर बल दिया है। 
एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत ने बताया कि प्रस्तावित साझीदारी के जरिये हमें विशिष्ट क्षमताओं तथा समयानुकूल शिक्षा की उभरती हुई आवश्यकता को पहचानने में मदद मिलेगी। खासकर विकसित देशों से पाठ्यक्रमों की संरचना तैयार करने और उन्हें संचालित करने में सहायता की जरूरत होगी।

 
