राहुल गाँधी की कृत्रिम बुद्धि और हस्तिनापुर -- नहीं. परिणाम सबके सामने है. मित्रों, अभी पिछले महीने पता चला कि राहुल जी अमेरिका में कृत्रिम बुद्धि पर कुछ बोलनेवाले हैं. यकीन मानिये हँसते-हँसते अंतड़ियों में दर्द होने लगा. जिसकी खुद की बुद्धि कृत्रिम है वो कृत्रिम बुद्धि पर व्याख्यान देगा? आपने पिछले दिनों देखा भी होगा कि राहुल जी अमेरिका में क्या-क्या उन दोनों के बीच गो नाम का एक बोर्ड गेम खेला जा रहा है, जो एक जटिल चीनी खेल है और इसे कृत्रिम बुद्धि के लिए 'सर्वोत्कृष्ट अनसुलझी समस्या' कही जाती है न्यूयॉर्क। गूगल के कृत्रिम बुद्धिवाले (एआई) प्रोग्राम 'अल्फा गो' द्वारा तीन लगातार मुकाबलों में मिली हार के बाद 18 बार के विश्व विजेता ली सी -- अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग दूसरे नंबर पर थी और वे ली चांग हो से केवल पीछे थे। से-डोल की गूगल के कृत्रिम बुद्धि अल्फागो के साथ मुकाबले को 'गूगल डीपमाइंड चैलेंज' नाम दिया गया है। इस मुकाबले की शुरुआत 8 मार्च को हुई, कृत्रिम बुद्धि भी एक-दूसरे से लड़ती नजर आई अब से 1,000 साल बाद इंसान बहुत अलग तरह का प्राणी होगा। हाल ही में सामने आए एक वीडियो के मुताबिक जलवायु परिवर्तन, कृत्रिम बुद्धि और आनुवंशिक परिवर्तन हमारे शरीर को बदलने की तैयारी में हैं। अब से 1,000 साल बाद इंसान बहुत अलग तरह का प्राणी होगा। हाल ही में सामने आए एक वीडियो के मुताबिक जलवायु परिवर्तन, कृत्रिम बुद्धि और आनुवंशिक परिवर्तन हमारे शरीर को बदलने की तैयारी में हैं। सामने आई थी। हाल ही गुड़गांव के मानेसर में भी रोबॉट के हाथों एक मजदूर की जान चली गई। ये घटनाएं संयोग हो सकती हैं, फिर भी ये कृत्रिम बुद्धि के संभावित खतरों पर गंभीरतापूर्वक गौर करने की जरूरत बताती हैं। ऑक्सफर्ड -- देशों का शासन चलाने और हमारा पूरी तरह से सफाया करने में भी सक्षम होंगे। यदि हमने कृत्रिम बुद्धि पर चल रहे अनुसंधान में सावधानियां नहीं बरतीं तो हमें लेने के देने पड़ जाएंगे। डॉ.आर्मस्ट्रॉन्ग का मानना है कि कृत्रिम बुद्धि चालित मशीनें जिस रफ्तार से काम करेंगी उसका मुकाबला मानव मस्तिष्क नहीं कर सकेगा। ये मशीनें इतनी असिस्टेंट उनके घर पहुंच गया है। जुकरबर्ग ने लिखा है, 'मेरा मकसद आर्टिफिशियल असिस्टेंट (कृत्रिम बुद्धि) के बारे में समझना था..। एआइ अपने फोन और कंप्यूटर पर बात कर सकता है। वह लाइट्स, तापमान, एप्लीकेशंस, हाल में आयोजित हुई एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एएएआई) के 27वें कृत्रिम बुद्धिमता सम्मेलन में शिकागो के शोधकर्ताओं ने खुलासा किया कि कृत्रिम बुद्धि वाली मशीनें अभी इतनी विकसित नहीं हुई है कि फंतासी फिल्मों की तरह दुनिया पर खतरा बन कर मंडरा सकें, फिलहाल उनका -- पर नियंत्रण करता है। क्या है कृत्रिम बुद्धिमता कृत्रिम तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस -- तरह से ही शब्दों की पहचान कर एवं पढ़ सकती है। शतरंज खेल सकती है, ध्वनियां और आवाजों को पहचान लेती हैं। कृत्रिम बुद्धिमता पर काम करने वाले कई वैज्ञानिक मानते हैं कि मानव मस्तिष्क सिर्फ एक अति विकसित कम्प्यूटर है और एक दिन इंसान इतना ही विकसित कम्प्यूटर बना लेगा जबकि दूसरे कई वैज्ञानिकों का मानना है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता के इतने पहलू मिल कर भी मनुष्य के सहज-ज्ञान या कॉमनसेंस का मुकाबला नहीं कर सकते क्योंकि मशीनों का सामथ्र्य इनकी प्रोग्रामिंग पर निर्भर करता है जबकि मानवीय मस्तिष्क की कोई सीमा नहीं है, कृत्रिम बुद्धिमता इंसानी रचनात्मकता को भी टक्कर नहीं दे सकती। -- कंसेप्टनेट ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जहां कहीं "क्यों" का सवाल आ गया, इस कृत्रिम बुद्धिमता का प्रदर्शन औसत से भी बदतर था। हालांकि "कंसेप्टनेट" को एक ऎसे नेटवर्क के तौर पर विकसित किया जा रहा है जो -- जितनी कुशल मशीने अभी नहीं हुई हैं। कृत्रिम बुद्धिमता की राह में कई बाधाएं हैं, जिन्हें दूर किए जाने की कोशिश चल रही है। हम अपने आस-पास के माहौल के सहज ज्ञान को आत्मसात करते -- शिकागो यूनिवर्सिटी कृत्रिम बुद्धिमता और जैविक मस्तिष्क में गुणात्मक फर्क है और कुछ ऎसे काम है जो इंसानी दिमाग ही कर सकता है, टेक्नोलॉजी उसे कभी नहीं कर पाएगी। -- काम नहीं आती नकली बुद्धि कम्प्यूटर की कृत्रिम बुद्धिमता यह नहीं समझ पाती कि पूल में खुशी से भी छलांग लगाई जा सकती है और ब्रिज से आत्महत्या करने के लिए भी। -- में हाथ डालने पर यही पानी दर्द का कारण बन जाता है। किसी के डूबने की स्थिति में कम्प्यूटर आधारित कृत्रिम बुद्धिमता पहले उसे बचाने की बात कहेगी जिसकी जिंदा रहने की संभावना सबसे ज्यादा हो, जैसा कि नवोन्मेष केन्द्रों की भी स्थापना करेगी। इनफोसिस नई नियुक्तियों और नये केन्द्र खोलकर कृत्रिम बुद्धिमता, मशीनी ग्यान, उपयोक्ता अनुभव, क्लाउड और बिग डेटा जैसी नई प्रौद्योगिकी के -- में वीजा के कड़े नियमों के प्रभाव को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान कृत्रिम बुद्धि और आभासी प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल काफी बढ़ा है। यहां तक कि पुरानी परियोजनाओं से गुजर रही है. इन सब के बीच कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका जाने की तैयारी कर ली है. जहां वो कृत्रिम बुद्धिमता यानि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर होने वाले एक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. -- तैयारियां कर रहे हैं जहां वह प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श करेंगे. वह सिलिकन वैली का दौरा कर ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता’ पर एक सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं. -- थे. * Artificial Intelligence * Congress Vice President जकरबर्ग ने लिखा है, 'मेरा मकसद आर्टिफिशियल असिस्टेंट (कृत्रिम बुद्धि) के बारे में समझना था...। एआई अपने फोन और कंप्यूटर पर बात कर सकता है। वह पर जिस तरह की औद्योगिक क्रान्ति हो रही है, उससे स्वचालन, रोबोटिक्स, थ्री डी प्रिंटिंग, कृत्रिम बुद्धि, जीनोमिक्स के रूप में नुकसानदेह प्रौद्योगिकियां भी सामने आ रही हैं। इनकी वजह से बड़ी संख्या में लोग पोस्ट' ने प्रकाशित किया है। लेवी का कहना है कि इस दौरान कम्प्यूटर मॉडलों के जरिए ऐसी कृत्रिम बुद्धि का विकास कर लिया जाएगा कि सब कुछ वास्तविक-सा लगने लगेगा और पुरुष नडेला ने कहा, ‘‘ऐसा करने के लिए आपको कंप्यूटर में इंटेलिजेंस (बुद्धि) डालनी होगी। आपको मशीन में ऐसी कृत्रिम बुद्धि की प्रौद्योगिकी डालनी पड़ेगी कि हम कंप्यूटर को मानव की भाषा सीखने, बातचीत करने, वार्ता की समझ है तो मार्क-2 ऑफर करने पर उसे लेने से मना कर देगा। दिवाकर का कहना है कि मार्क-2 में मैंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कृत्रिम बुद्धि डाली है, जिससे वह इंसान की फिलिंग को समझकर एक्ट करता है। अभी रोबोटिक्स में रुचि सिलिकॉन वैली की बॉट प्लेटफार्म गपशप ने शुक्रवार को गूगल के साथ उसके कृत्रिम बुद्धिमता से लैस गूगल असिस्टेंट में उद्योगों के लिए बनाया गया क्विकली बिल्ड 'एक्शन्स' मुहैया कराने के साझेदारी की घोषणा की. वैज्ञानिकों ने ‘कैप्चा’ का तोड़ निकालने के लिए एक अनोखी कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) प्रणाली विकसित की है. वर्षों में हमारे और दूसरे उद्योगों की शक्ल गढ़ेंगी—मिक्स्ड रियलिटी (मिश्रित यथार्थ), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमता) और क्वांटम कंप्यूटिंग. ये टेक्नोलॉजी हमारी अर्थव्यवस्था और समाज में जबरदस्त -- हों या कॉन्फ्रेंस रूम में साथियों के साथ मिलकर काम कर रहे हों—हर जगह आपके साथ मौजूद हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या कृत्रिम बुद्धिमता गहरी और पैनी समझ तथा पूर्वानुमान लगाने की क्षमता के साथ, जिसे अपने दम पर हासिल -- जाता है, यानी जब कंप्यूटर इनसान की बौद्धिक क्षमताओं के बराबर आ जाता है या उससे भी आगे निकल जाता है. इनसानी अक्लमंदी की तरह कृत्रिम बुद्धिमता को भी परतों में बांट सकते हैं. सबसे नीचे की परत सीधे-सादे पैटर्न को दान करेंगे। इस दंपत्ती समर्थित एक धर्मार्थ फाउंडेशन ने बीमारियों को समाप्त करने की पहल के तहत इसी साल एक कनाडाई कृत्रिम बुद्धिमता वाला स्टार्टअप खरीदा है। और जानें: फेसबुक | चैटबॉट्स | Tesla | Mark Zuckerberg | facebook ai system | Elon Musk | chatbots | artificial intelligence Get technology news in hindi, latest gadget news and mobile reviews, * AI * Artificial Intelligence * Robot कंपनियां भी काम कर रही हैं। microsoft seeing ai ai artificial intelligence ios camera app tech news * #Japan * #artificial intelligence * #Robot राहुल गाँधी की कृत्रिम बुद्धि और हस्तिनापुर -- नहीं. परिणाम सबके सामने है. मित्रों, अभी पिछले महीने पता चला कि राहुल जी अमेरिका में कृत्रिम बुद्धि पर कुछ बोलनेवाले हैं. यकीन मानिये हँसते-हँसते अंतड़ियों में दर्द होने लगा. जिसकी खुद की बुद्धि कृत्रिम है वो कृत्रिम बुद्धि पर व्याख्यान देगा? आपने पिछले दिनों देखा भी होगा कि राहुल जी अमेरिका में क्या-क्या उन दोनों के बीच गो नाम का एक बोर्ड गेम खेला जा रहा है, जो एक जटिल चीनी खेल है और इसे कृत्रिम बुद्धि के लिए 'सर्वोत्कृष्ट अनसुलझी समस्या' कही जाती है न्यूयॉर्क। गूगल के कृत्रिम बुद्धिवाले (एआई) प्रोग्राम 'अल्फा गो' द्वारा तीन लगातार मुकाबलों में मिली हार के बाद 18 बार के विश्व विजेता ली सी -- अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग दूसरे नंबर पर थी और वे ली चांग हो से केवल पीछे थे। से-डोल की गूगल के कृत्रिम बुद्धि अल्फागो के साथ मुकाबले को 'गूगल डीपमाइंड चैलेंज' नाम दिया गया है। इस मुकाबले की शुरुआत 8 मार्च को हुई, कृत्रिम बुद्धि भी एक-दूसरे से लड़ती नजर आई अब से 1,000 साल बाद इंसान बहुत अलग तरह का प्राणी होगा। हाल ही में सामने आए एक वीडियो के मुताबिक जलवायु परिवर्तन, कृत्रिम बुद्धि और आनुवंशिक परिवर्तन हमारे शरीर को बदलने की तैयारी में हैं। अब से 1,000 साल बाद इंसान बहुत अलग तरह का प्राणी होगा। हाल ही में सामने आए एक वीडियो के मुताबिक जलवायु परिवर्तन, कृत्रिम बुद्धि और आनुवंशिक परिवर्तन हमारे शरीर को बदलने की तैयारी में हैं। सामने आई थी। हाल ही गुड़गांव के मानेसर में भी रोबॉट के हाथों एक मजदूर की जान चली गई। ये घटनाएं संयोग हो सकती हैं, फिर भी ये कृत्रिम बुद्धि के संभावित खतरों पर गंभीरतापूर्वक गौर करने की जरूरत बताती हैं। ऑक्सफर्ड -- देशों का शासन चलाने और हमारा पूरी तरह से सफाया करने में भी सक्षम होंगे। यदि हमने कृत्रिम बुद्धि पर चल रहे अनुसंधान में सावधानियां नहीं बरतीं तो हमें लेने के देने पड़ जाएंगे। डॉ.आर्मस्ट्रॉन्ग का मानना है कि कृत्रिम बुद्धि चालित मशीनें जिस रफ्तार से काम करेंगी उसका मुकाबला मानव मस्तिष्क नहीं कर सकेगा। ये मशीनें इतनी असिस्टेंट उनके घर पहुंच गया है। जुकरबर्ग ने लिखा है, 'मेरा मकसद आर्टिफिशियल असिस्टेंट (कृत्रिम बुद्धि) के बारे में समझना था..। एआइ अपने फोन और कंप्यूटर पर बात कर सकता है। वह लाइट्स, तापमान, एप्लीकेशंस, हाल में आयोजित हुई एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एएएआई) के 27वें कृत्रिम बुद्धिमता सम्मेलन में शिकागो के शोधकर्ताओं ने खुलासा किया कि कृत्रिम बुद्धि वाली मशीनें अभी इतनी विकसित नहीं हुई है कि फंतासी फिल्मों की तरह दुनिया पर खतरा बन कर मंडरा सकें, फिलहाल उनका -- पर नियंत्रण करता है। क्या है कृत्रिम बुद्धिमता कृत्रिम तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस -- तरह से ही शब्दों की पहचान कर एवं पढ़ सकती है। शतरंज खेल सकती है, ध्वनियां और आवाजों को पहचान लेती हैं। कृत्रिम बुद्धिमता पर काम करने वाले कई वैज्ञानिक मानते हैं कि मानव मस्तिष्क सिर्फ एक अति विकसित कम्प्यूटर है और एक दिन इंसान इतना ही विकसित कम्प्यूटर बना लेगा जबकि दूसरे कई वैज्ञानिकों का मानना है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता के इतने पहलू मिल कर भी मनुष्य के सहज-ज्ञान या कॉमनसेंस का मुकाबला नहीं कर सकते क्योंकि मशीनों का सामथ्र्य इनकी प्रोग्रामिंग पर निर्भर करता है जबकि मानवीय मस्तिष्क की कोई सीमा नहीं है, कृत्रिम बुद्धिमता इंसानी रचनात्मकता को भी टक्कर नहीं दे सकती। -- कंसेप्टनेट ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जहां कहीं "क्यों" का सवाल आ गया, इस कृत्रिम बुद्धिमता का प्रदर्शन औसत से भी बदतर था। हालांकि "कंसेप्टनेट" को एक ऎसे नेटवर्क के तौर पर विकसित किया जा रहा है जो -- जितनी कुशल मशीने अभी नहीं हुई हैं। कृत्रिम बुद्धिमता की राह में कई बाधाएं हैं, जिन्हें दूर किए जाने की कोशिश चल रही है। हम अपने आस-पास के माहौल के सहज ज्ञान को आत्मसात करते -- शिकागो यूनिवर्सिटी कृत्रिम बुद्धिमता और जैविक मस्तिष्क में गुणात्मक फर्क है और कुछ ऎसे काम है जो इंसानी दिमाग ही कर सकता है, टेक्नोलॉजी उसे कभी नहीं कर पाएगी। -- काम नहीं आती नकली बुद्धि कम्प्यूटर की कृत्रिम बुद्धिमता यह नहीं समझ पाती कि पूल में खुशी से भी छलांग लगाई जा सकती है और ब्रिज से आत्महत्या करने के लिए भी। -- में हाथ डालने पर यही पानी दर्द का कारण बन जाता है। किसी के डूबने की स्थिति में कम्प्यूटर आधारित कृत्रिम बुद्धिमता पहले उसे बचाने की बात कहेगी जिसकी जिंदा रहने की संभावना सबसे ज्यादा हो, जैसा कि नवोन्मेष केन्द्रों की भी स्थापना करेगी। इनफोसिस नई नियुक्तियों और नये केन्द्र खोलकर कृत्रिम बुद्धिमता, मशीनी ग्यान, उपयोक्ता अनुभव, क्लाउड और बिग डेटा जैसी नई प्रौद्योगिकी के -- में वीजा के कड़े नियमों के प्रभाव को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान कृत्रिम बुद्धि और आभासी प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल काफी बढ़ा है। यहां तक कि पुरानी परियोजनाओं से गुजर रही है. इन सब के बीच कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका जाने की तैयारी कर ली है. जहां वो कृत्रिम बुद्धिमता यानि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर होने वाले एक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. -- तैयारियां कर रहे हैं जहां वह प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श करेंगे. वह सिलिकन वैली का दौरा कर ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता’ पर एक सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं. -- थे. * Artificial Intelligence * Congress Vice President जकरबर्ग ने लिखा है, 'मेरा मकसद आर्टिफिशियल असिस्टेंट (कृत्रिम बुद्धि) के बारे में समझना था...। एआई अपने फोन और कंप्यूटर पर बात कर सकता है। वह पर जिस तरह की औद्योगिक क्रान्ति हो रही है, उससे स्वचालन, रोबोटिक्स, थ्री डी प्रिंटिंग, कृत्रिम बुद्धि, जीनोमिक्स के रूप में नुकसानदेह प्रौद्योगिकियां भी सामने आ रही हैं। इनकी वजह से बड़ी संख्या में लोग पोस्ट' ने प्रकाशित किया है। लेवी का कहना है कि इस दौरान कम्प्यूटर मॉडलों के जरिए ऐसी कृत्रिम बुद्धि का विकास कर लिया जाएगा कि सब कुछ वास्तविक-सा लगने लगेगा और पुरुष नडेला ने कहा, ‘‘ऐसा करने के लिए आपको कंप्यूटर में इंटेलिजेंस (बुद्धि) डालनी होगी। आपको मशीन में ऐसी कृत्रिम बुद्धि की प्रौद्योगिकी डालनी पड़ेगी कि हम कंप्यूटर को मानव की भाषा सीखने, बातचीत करने, वार्ता की समझ है तो मार्क-2 ऑफर करने पर उसे लेने से मना कर देगा। दिवाकर का कहना है कि मार्क-2 में मैंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कृत्रिम बुद्धि डाली है, जिससे वह इंसान की फिलिंग को समझकर एक्ट करता है। अभी रोबोटिक्स में रुचि सिलिकॉन वैली की बॉट प्लेटफार्म गपशप ने शुक्रवार को गूगल के साथ उसके कृत्रिम बुद्धिमता से लैस गूगल असिस्टेंट में उद्योगों के लिए बनाया गया क्विकली बिल्ड 'एक्शन्स' मुहैया कराने के साझेदारी की घोषणा की. वैज्ञानिकों ने ‘कैप्चा’ का तोड़ निकालने के लिए एक अनोखी कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) प्रणाली विकसित की है. वर्षों में हमारे और दूसरे उद्योगों की शक्ल गढ़ेंगी—मिक्स्ड रियलिटी (मिश्रित यथार्थ), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमता) और क्वांटम कंप्यूटिंग. ये टेक्नोलॉजी हमारी अर्थव्यवस्था और समाज में जबरदस्त -- हों या कॉन्फ्रेंस रूम में साथियों के साथ मिलकर काम कर रहे हों—हर जगह आपके साथ मौजूद हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या कृत्रिम बुद्धिमता गहरी और पैनी समझ तथा पूर्वानुमान लगाने की क्षमता के साथ, जिसे अपने दम पर हासिल -- जाता है, यानी जब कंप्यूटर इनसान की बौद्धिक क्षमताओं के बराबर आ जाता है या उससे भी आगे निकल जाता है. इनसानी अक्लमंदी की तरह कृत्रिम बुद्धिमता को भी परतों में बांट सकते हैं. सबसे नीचे की परत सीधे-सादे पैटर्न को दान करेंगे। इस दंपत्ती समर्थित एक धर्मार्थ फाउंडेशन ने बीमारियों को समाप्त करने की पहल के तहत इसी साल एक कनाडाई कृत्रिम बुद्धिमता वाला स्टार्टअप खरीदा है। और जानें: फेसबुक | चैटबॉट्स | Tesla | Mark Zuckerberg | facebook ai system | Elon Musk | chatbots | artificial intelligence Get technology news in hindi, latest gadget news and mobile reviews, * AI * Artificial Intelligence * Robot कंपनियां भी काम कर रही हैं। microsoft seeing ai ai artificial intelligence ios camera app tech news * #Japan * #artificial intelligence * #Robot