वर्षों में हमारे और दूसरे उद्योगों की शक्ल गढ़ेंगी—मिक्स्ड रियलिटी (मिश्रित यथार्थ), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमता) और क्वांटम कंप्यूटिंग. ये टेक्नोलॉजी हमारी अर्थव्यवस्था और समाज में जबरदस्त -- हों या कॉन्फ्रेंस रूम में साथियों के साथ मिलकर काम कर रहे हों—हर जगह आपके साथ मौजूद हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या कृत्रिम बुद्धिमता गहरी और पैनी समझ तथा पूर्वानुमान लगाने की क्षमता के साथ, जिसे अपने दम पर हासिल -- जाता है, यानी जब कंप्यूटर इनसान की बौद्धिक क्षमताओं के बराबर आ जाता है या उससे भी आगे निकल जाता है. इनसानी अक्लमंदी की तरह कृत्रिम बुद्धिमता को भी परतों में बांट सकते हैं. सबसे नीचे की परत सीधे-सादे पैटर्न को