उन दोनों के बीच गो नाम का एक बोर्ड गेम खेला जा रहा है, जो एक जटिल चीनी खेल है और इसे कृत्रिम बुद्धि के लिए 'सर्वोत्कृष्ट अनसुलझी समस्या' कही जाती है न्यूयॉर्क। गूगल के कृत्रिम बुद्धिवाले (एआई) प्रोग्राम 'अल्फा गो' द्वारा तीन लगातार मुकाबलों में मिली हार के बाद 18 बार के विश्व विजेता ली सी -- अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग दूसरे नंबर पर थी और वे ली चांग हो से केवल पीछे थे। से-डोल की गूगल के कृत्रिम बुद्धि अल्फागो के साथ मुकाबले को 'गूगल डीपमाइंड चैलेंज' नाम दिया गया है। इस मुकाबले की शुरुआत 8 मार्च को हुई,