Dainik Jagran Hindi News

www.jagran.com
January 27,2013

लिखित में जिम्मेदारी लेने का वादे पर अनशन होगा खत्म

Updated on: Sat, 12 Jan 2013 01:07 AM (IST)

लिखित में जिम्मेदारी लेने का वादे पर अनशन होगा खत्म

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अब कोई भी कोताही नहीं चाहिए। सरकार को इसके लिए लिखित में वादा करना होगा तथा इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। यह कहना है जंतर-मंतर पर छह दिनों से अनशन कर रहे तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा का। उन्होंने कहा कि वह तब तक अनशन करते रहेंगे, जब तक सरकार की ओर से कोई लिखित बयान नहीं आता। उनसे कुछ ही दूरी पर ही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुष्कर्म जैसे अपराधों को रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग पर अडिग फरुखाबाद के बाबू सिंह भी 14 दिनों से अनशन कर रहे हैं।

महिलाओं की हक की इस लड़ाई में देश का युवा व किसान आज अनशन पर आमादा है। क्योंकि उसे युवतियों व महिलाओं की सुरक्षा की चिंता है। बग्गा का कहना है कि सरकार को संसद का सत्र बुलाकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए कानून बनाने की पहल करनी चाहिए। साथ ही दिल्ली सहित देश के हर राज्य में फास्ट ट्रैक कोर्ट जल्द खोले जाने चाहिए । बग्गा ने कहा कि दुष्कर्म, हत्या, तेजाब फेंकने जैसे मामलों में नाबालिगों के साथ कोई नरमी नहीं बरतनी चाहिए तथा नाबालिग अपराधियों की नई आयु सीमा का निर्धारण हो। बाबू सिंह ने बताया कि पुलिस व आरएमएल अस्पताल से डॉक्टर उन्हें लेने आए थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया, और वह तब तक यहां रहेंगे, जब तक सरकार उन्हें कोई जवाब नहीं देती। डॉक्टरों के अनुसार उनकी रक्तचाप काफी कम हो गई है, और कमजोरी भी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

(Hindi news from Dainik Jagran, news state Delhi  New Delhi City Desk)

प्रतिक्रिया दें

English Hindi

Characters remaining


लॉग इन करें
यानिम्न जानकारी पूर्ण करें
नाम*
ईमेल*
Word Verification:*
Type the characters you see in the picture below
    • अनशन खत्म
    • कभी खत्म न होगा ये इंतजार
    • अनशन पर हजारे
    • सिलेंडर लेने में आगे रहे पेट्रोलियम...
    • मुंडा का हाल लेने पहुंचे धोनी