27 जनवरी 2013

न्यूजलैटर सब्सक्राइब करें

CLOSE

Sign Up
आपकी ‘लिखावट’ भी आपका भविष्य बता सकती है!

03 जून 2010
वार्ता

लखनऊ।
हस्ताक्षर व लिखावट मात्र से किसी के व्यक्तित्व के बारे में सटीक जानकारी पाई जा सकती है।

इस नई विधा से किसी का भी व्यक्तित्व जानने और भविष्य बताने का दावा करनेवाले डॉ. राजदीपक मिश्र का कहना है कि हस्ताक्षर व लिखावट से किसी भी पुरुष या स्त्री का पूरा व्यक्तित्व जाना जा सकता है। व्यक्ति द्वारा प्रयोग किए जानेवाले कलम की स्याही का रंग भी उसके गुणों के बारे में बताता है।

उनका दावा है कि यही नहीं कपडे़, जूते, चाल आदि भी व्यक्तित्व का आईना होते हैं।
मिश्र इस विधा को विज्ञान मानते हैं। डॉ. मिश्र व्यक्ति की लिखावट, कलम, स्याही, हस्ताक्षर आदि को ध्यान में रखकर भविष्यवाणी करते हैं।
 
चूमने के तरीके से जाने अपना व्यक्तित्व

उन्होंने ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि वे ज्योतिष की पुरातन काल की विधाओं से हटकर वैज्ञानिक आधार पर तथ्यों का विश्लेषण कर व्यक्ति की ‘दिनचर्या’ में प्रयोग होनेवाली कलम की स्याही, हस्ताक्षर आदि के आधार पर भविष्य बताते हैं।

सन 2001 में ‘हस्ताक्षर बोलते हैं’ नामक किताब लिखनेवाले श्री मिश्र ने बताया कि मात्र 15 वर्ष की उम्र में इस विधा की तरफ उनका झुकाव हुआ।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फैजाबाद नगर के रहनेवाले डॉ. मिश्र अब मुंबई में रहते हैं।

42 वर्षीय यह ज्योतिष इस विधा को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाने में जी-जान से जुटा है।

आपकी लिखावट बयां करेगी आपकी क्षमता

वे कहते हैं कि उनकी पुस्तक शायद हस्ताक्षर विज्ञान पर इतने विस्तृत रूप से लिखी गई पहली पुस्तक है। इससे व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि उनकी यह पुस्तक शीघ्र ही अंग्रेजी व मराठी में भी छपेगी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर 18 तरह के हस्ताक्षर पाए जाते हैं। इसके माध्यम से नौकरी शादी का मिलान और व्यवसाय चुनने में मदद मिलती है।

डॉ. मिश्र अंतर्राष्ट्रीय सीताराम बैंक से वर्ष 2001 में एक करोड़ बार सीताराम लिखने पर मात्र 36 वर्ष की उम्र में स्वर्ण पदक पा चुके हैं। इस बैंक का मुख्यालय अयोध्या के मणिराम दास छावनी मंदिर में है। वे आज भी प्रतिदिन चार घंटे सीताराम लिखते हैं।

सेल फोन की धुनें हैं आपके व्यक्तित्व का प्रतिबिंब

भविष्य की योजनाओं के बारे में डॉ. मिश्र बताते हैं कि इनकी तीन वेबसाइट हैं, जिनके माध्यम से लोग इनसे जुड़ते रहते हैं। वे इस विधा को दुनिया भर में फैलाकर भारत का नाम रोशन करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि विश्व में लिखावट पर शोध हो रहे हैं। वेभी इस विधा से 25 वर्षों से जुड़े हैं। उनका कहना है कि अगर कोई संस्था या व्यक्ति उन्हें सहयोग करेगा तो वे इस विधा को आगे ले जाकर एक आधुनिकतम सॉफ्टवेयर विकसित करना चाहते हैं।

हस्ताक्षर से जानिए व्यक्ति का स्वभाव

यह खबर आपको कैसी लगी

10 में से 2 वोट मिले

पाठकों की राय

27 जनवरी 2013

प्रमुख ख़बरें
आज के वीडियो
गणतंत्र @64: 26jan को हो सकता है आतंकी हमला
गणतंत्र @64: 26jan को हो सकता है आतंकी हमला
गणतंत्र @64: देखें, 26जनवरी को TV पर होगा धमाल
गणतंत्र @64: देखें, 26जनवरी को TV पर होगा धमाल
देखें, दीपिका को क्या हुआ, क्यों रोईं फूट-फूटकर?
देखें, दीपिका को क्या हुआ, क्यों रोईं फूट-फूटकर?


ख़बरें

सबसे ज्यादा पाठकों की राय

बाक़ी

© 2011, Web18 Software Services Ltd. All Rights Reserved.