राष्ट्रीय | अंतरराष्ट्रीय | प्रादेशिक | युवा | महात्मा गाँधी मुख पृष्ठ » खबर-संसार » समाचार » अंतरराष्ट्रीय » चोर ने लिखित माफी के साथ लौटाई साइकल चोर ने लिखित माफी के साथ लौटाई साइकल न्यूयॉर्क, शनिवार, 13 अक्टूबर 2012( 00:48 IST ) Webdunia FILE अमेरिका में अपनी तरह की एक अनोखी घटना में एक चोर ने पुरुषों की एक साइकल चोरी कर ली, लेकिन बाद में उसे अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने साइकल लौटाकर लिखित रूप से माफी मांगी तथा नया लॉक खरीदने के लिए 10 डॉलर भी दिए। 'न्यूयॉर्क डेली न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक पॉल गिलमोर जब पोर्टलैंड कम्यूनिटी कॉलेज से बाहर आए तो पाया कि उनकी साइकल चोरी हो गई है। पत्र ने बताया कि चोर ने कुछ घंटे बाद न केवल चोरी की हुई साइकल लौटा दी, बल्कि लिखित माफी भी मांगी और नया लॉक खरीदने के लिए 10 डॉलर भी दिए। चोर ने अपने पत्र में स्वीकार किया कि वह बेरोजगार है और वह नशेखोरी से निकलने की कोशिश कर रहा है। (भाषा) संबंधित जानकारी अमेरिका में बढ़ी बेरोजगारी ओबामा ने झाड़ा 'नौकरी' से पल्‍ला आगे बढ़ा अमेरिका, कम हुई बेरोजगारी-ओबामा साइकल चोर, लिखित माफी, अमेरिका, बेरोजगार Feedback Print